Breaking News
54564655

रोटरी क्लब ने किया स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान

54564655

ऋ षिकेश (संवाददाता)। रोटरी क्लब ने राजकीय चिकित्सालय में स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान किया। इस दौरान उन्हें पीपीई किट एवं सुरक्षा उपकरण भी दिये गये। मंगलवार को राजकीय हॉस्पिटल ऋषिकेश में रोटरी क्लब ऋषिकेश ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया। अस्पताल के चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों को पीपीई किट एवं अन्य सुरक्षा उपकरण दिये गये। सीएमएस डा.एनएस तोमर ने इस कार्य के लिए रोटरी क्लब की सराहना की। रोटरी के अध्यक्ष जितेंद्र वर्तवाल ने बताया कि आने वाले दिनों में प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों एवं नर्सेज को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्हें भी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। ऋषिकेश में चल रहे चरंटाइन सेंटरों में भी पीपीई किट दी जायेगी। इससे पहले आयुर्वेदिक डॉक्टर डीके श्रीवास्तव के साथ मिलकर सभी थानों, चौकियों में मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में राकेश अग्रवाल, हरिओम प्रसाद, हिमांशु गुलाटी,सुशील गोयल, डॉ. राजेंद्र आदि उपस्थित थे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply