नई टिहरी (संवाददाता)। नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप भारी भूस्खलन होने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे दो घंटे बंद रहा। हाईवे बंद होने से सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने यातायात को नियंत्रित किया। करीब चाढ़े चार बजे सायं हाईवे खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। शुक्रवार दोपहर को करीब ढाई बजे नरेन्द्रनगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेन्द्रनगर के कुमारखेड़ा बाईपास के समीप भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। नरेन्द्रनगर तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी ने बताया कि हाईवे पर भारी मलबा और बोल्डर आने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर नरेन्द्रनगर तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करने में जुट गई। कुमारखेड़ा-पीटीसी सड़क मार्ग के बंद रहने के कारण छोटे वाहन भी वहीं फंस गए। हाईवे पर आए मलबा और बोल्डरों को हटाने के लिए ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीनों को मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया गए। जेसीबी मशीनों की की दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद करीब साढ़े चार बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई। स्कूली बच्चे भी फंसे रहे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कुमार खेड़ा बाईपास के समीप भारी मलबा और बोल्डरों के आने के कारण नरेन्द्रनगर की ओर जाने वाले मॉडन कार्मल क्रिश्चन ऐकडमी बगड़धार के छात्र भी करीब दो घंटे तक वहीं फंसे रहे।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …