Breaking News

ऋषिकेश : हाथी के हमले में एक युवक की मौत और झोपड़ी व दुकान क्षतिग्रस्त

ऋषिकेश (दीपक राणा)।  पौड़ी गढ़वाल ऋषिकेश लक्ष्मण झूला थाना के अंतर्गत नीलकंठ मोटर मार्ग में पड़ने वाले पटना वॉटरफॉल के पास शुक्रवार सुबह जंगल से सड़क पर एक हाथी आ गया। जो कि हाथी ने एक अज्ञात व्यक्ति को पटक पटक कर मार डाला। यही नहीं हाथी ने सड़क के किनारे पर बनी अस्थाई दुकान झोपड़ी व सड़क किनारे खड़ी एक कार को भी हाथी ने क्षतिग्रस्त कर दिया। मृतक व्यक्ति शिनाख्त नहीं हो पाई है। थाना लक्ष्मण झूला के प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि गरुड़ चट्टी चौकी बैरियर पर नियुक्त हेड कांस्टेबल महिपाल सिंह को एक व्यक्ति ने सूचना दी की पटना वाटरफॉल के पास एक व्यक्ति को हाथी ने मार दिया है। मौके पर उप निरीक्षक सदानंद सेमवाल कांस्टेबल भगत दास व मुकेश जोशी होमगार्ड शिवम मोके पर पहुंचे।
उनके द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए गए परंतु मृतक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाई । प्रभारी निरीक्षक विनोद गोसाई ने बताया कि पुलिस टीम ने सुबह 4.00 बजे क्षेत्र में हाथी को सड़क पर घूमते देखा था। वही सावधानी बरतते हुए इस मार्ग पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया था। पटना वॉटरफॉल के समीप अक्सर सड़क पर घूमने वाले एक अज्ञात व्यक्ति को हाथी ने पटक-पटक कर मार डाला वहीं वन विभाग की टीम को सूचित किया गया। राजाजी टाइगर रिजर्व क्षेत्र के अंतर्गत घटना घटी है। वहीं मृतक की ना ना होने के कारण मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश मोर्चरी में भेज दिया गया है।


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …