देहरादून। रानीपोखरी निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेन्द्र प्रसाद गैरोला गत रात्रि 2.00 बजे उन्होंने अन्तिम सांस ली। वे अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री और धर्मपत्नी को रोता विलखता इस संसार में छोड़ गये। श्री गैरोला विगत दो वर्षों से कैन्सर की बीमारी से जूझ रहे थे। वह अपने उपचार के लिए दिल्ली, राजिस्थान, आगरा सहित कई जगहों गये किन्तु क्रूर मृत्यु ने उन्हें 59 साल में हमसे छीन लिया। श्री गैरोला प्रिन्ट मीडिया के साथ-साथ आकाश वाणी में भी काम कर चुके थे। वह विगत 26 वर्षों से साप्ताहिक गढ़माऊँ मेल का सम्पादन कर रहे थे। श्री गैरोला विनम्र होने के साथ-साथ एक कुशल पत्रकार भी थे और समाज सेवा की भावना से प्रेरित रहे। उनकी मृत्यु पर जनपद देहरादून पत्रकार जगत शोक में डूब गया।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …