Breaking News

हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

देहरादून । गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश तथा परियोजना कार्यालयों व यूनिटों में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कॉरपोरेट कार्यालय, ऋषिकेश में कार्यक्रम का शुभारंभ कॉरपोरेशन के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक डी.वी. सिंह ने ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर उपनल के सुरक्षा कर्मियों तथा स्कूल के बच्चों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया। श्री सिंह ने मार्च पास्ट व परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। इसके उपरांत डी.वी. सिंह ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित किया। टीएचडीसी हाईस्कूल, ऋषिकेश के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ ही रायवाला आर्मी बैण्ड का भी प्रदर्शन हुआ जिससे समारोह की शोभा और अधिक बढ़ गयी। साहिबजादा बाबा अजीत सिंह गतका द्वारा भांगड़ा व गतका की सांस्कृतिक प्रस्तुति का मंचन भी किया गया। इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) विजय गोयल, निदेशक (तकनीकी) एच.एल. अरोड़ा, कार्यपालक निदेशक (डिजाइन) राजीव विश्नोई, कार्यपालक निदेशक, एच.एल. भारज, महाप्रबन्धक (ओ.एंड एम.) मुहर मणी, महाप्रबन्धक (जी एंड जी), जी.एस. चैधरी, महाप्रबन्धक (वाणिज्यिक) ए.के. पोरवाल, महाप्रबनधक (वित्त एवं लेखा) ए.बी. गोयल, महाप्रबन्धक (संविदा) संदीप सिांल, महाप्रबन्धक (सर्विसेज) संजय अग्रवाल, महाप्रबन्धक (डिजाइन-इलैक्ट्रिकल) एल.पी्. जोशी अपर महाप्रबन्धक (कार्मिक व प्रशासन) एन.के. प्रसाद व उप महाप्रबन्धक (कार्मिक-नीति कॉ.सं.) डॉ. ए.एन. त्रिपाठी सहित अनेक वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण व उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे। श्री सिंह ने गणतंत्र दिवस के महत्व, कॉरपोरेशन की उपलब्धियां व भावी कार्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। 

Check Also

‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की एक सुंदर तस्वीर पेश करता है नेशनल गेम : मोदी

देहरादून(सू0वि0 )। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply