नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सोमवार को कहा कि राम की अयोध्या भारत में नहीं नेपाल में है. उन्होंने कहा कि जनकपुर की जिस सीता की शादी राम से हुई वो राम भारत के राजकुमार नहीं बल्कि नेपाल के थे. नेपाल के पीएम ने कहा था कि सांस्कृतिक रूप से नेपाल की जो पहचान होनी चाहिए थी वो नहीं मिली.नेपाली पीएम ने कहा था, ”हमारी सांस्कृति पहचान को दबा दिया गया. तथ्यों के साथ छेड़छाड़ हुई है. हम अब भी मानते हैं कि हमारी सीता की शादी भारतीय राजकुमार राम से हुई थी. दरअसल, हमने सीता भारत के राजकुमार को नहीं बल्कि अयोध्या के राजकुमार को सौंपी थी. अयोध्या वीरगंज से थोड़ा पश्चिम का गांव है. वो भारत की अयोध्या नहीं है. भारत की अयोध्या को लेकर विवाद है लेकिन हमारी अयोध्या को लेकर कोई विवाद नहीं है.”
नेपाल की ये ‘अयोध्या’ है कहां?
नेपाल की अयोध्या किसी जगह का नाम नहीं है. ओली जिसे राम की जन्मभूमि बता रहे हैं, वो एक वाल्मीकि आश्रम है जो नेपाल के तराई इलाके के परसा जिले के ठोरी गांव में है. यह भारत के बिहार राज्य से सटा इलाका है. जनकपुर भी पास में ही है जो सीता की जन्मस्थली है.