![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
वर्षों का इंतजार हुआ खत्म
विवादित जगह रामलला को दी गई
वर्षों से चला आ रहा अयोध्या मन्दिर पर विवाद आखिर आज खत्म हो गया। सुप्रिम कोर्ट के जस्टिस जज रंजन गोगाई की पाँच बेंचों की पीठ ने एतिहासिक फैसला सुनाकर वर्षों से चले आ रहे इस विवाद को खत्म किया। आज 9 नवम्बर 2019 का दिन इतिहास रच गया। धर्म की राजनीति का आज हुआ समापन। नेशनल वार्ता टीम ने देश की जनता से इस फैसले को स्वीकार कर शांति, सौहार्द, सयंम बनाए रखने की अपील की है।