हरिद्वार (संवाददाता)। संदिग्ध परिस्थितियों में एक भिखारी की मौत हो गई। जीआरपी ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है। शनिवार को हरिद्वार रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म के दो नंबर प्रवेशद्वार के पास चेकिंग के दौरान जीआरपी के जवानों को एक भिखारी का शव पड़ा हुआ मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार भिखारी काफी समय से बीमार चल रहा था। रात में स्टेशन परिसर में ही विश्राम किया करता था। मृतक की जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर उसकी शिनाख्त हो पाई। कार्यवाहक जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि सिद्ध गिरि (70) पुत्र महंत गजानंद गिरि निवासी ग्राम नथुवाला तहसील, जिला देहरादून के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। प्रथम दृष्टया बीमारी के कारण मौत हुई है।
Check Also
केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …