नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस में रविवार की अहले सुबह हुई लूट की वारदात में ट्रेन के एस्कॉट दस्ते को निलंबित कर दिया गया है। इनकी कुल संख्या छह है। सूचना के अनुसार एक एएसआई और पांच जवान ट्रेन की सुरक्षा में लगे हुए थे। इस बात की पुष्टि दानापुर के सीनियर कमांडेंट ने की है। गौरतलब है कि अपराधियों ने तीन बोगियों को निशाना बनाया था। बोगी नंबर ए-4, बी-7 व बी-8 के करीब दर्जनभर यात्रियों से नकद, गहने, मोबाइल फोन सहित अन्य सामान लूट लिए। लूटपाट के बाद अपराधी चलती ट्रेन से उतर कर फरार हो गए।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …