Breaking News

रायपुर: सीएम ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर पत्रकारों को दी बधाई और शुभकामनाएं

रायपुर (जनसंपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस 16 नवम्बर के अवसर पर मीडिया से जुड़े सभी लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश में बघेल ने कहा है कि प्रेस हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। कोरोना महामारी के कठिन दौर में लोगों को जागरूक करने में मीडिया ने अहम भूमिका निभाई है। इसके लिए सभी मीडियाकर्मी बधाई के पात्र हैं। श्री बघेल ने कहा है कि वर्तमान के डिजिटल युग में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मीडिया के महत्व के साथ वास्तविक समाचार के प्रसार, निष्पक्ष पत्रकारिता और लोकतंत्र के प्रति उसकी महती जिम्मेदारी की ओर भी ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि मीडिया नागरिकों को उनके अधिकार और दायित्व के प्रति सचेत करने के साथ देशहित और लोकहित में काम के लिए प्रेरित करता है। श्री बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार लगातार के पत्रकारों को बेहतर सुविधाएं और सुरक्षित वातावरण प्रदान करने की दिशा कई निर्णय लिए हैं। निर्भीक और निष्पक्ष पत्रकारिता की सुरक्षा के लिए राज्य सरकार हमेशा काम करती रहेगी।


Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply