शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। 28 और 29 अक्तूबर को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। 28 अक्तूबर को वे फरसगांव और भानुप्रतापपुर, कांकेर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
29 अक्तूबर को राजनांदगांव और कवर्धा में जनसभा
29 अक्तूबर को राजनांदगांव और कवर्धा में चुनावी सभा होगी। इन राजनीतिक बैठकों में राहुल गांधी नई घोषणाएं भी कर सकते हैं। राहुल गांधी इस दौरे के दौरान पांचवीं घोषणा करेंगे, सीएम भूपेश बघेल ने कहा।
30 अक्तूबर को प्रियंका गांधी आएंगी
CM 30 अक्तूबर को दुर्ग जिले की पाटन विधानसभा सीट से नामांकन देंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी छत्तीसगढ़ आकर इसमें भाग लेंगी।
शनिवार सुबह 11.45 बजे राहुल गांधी रायपुर पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे कांकेर के भानुप्रतापपुर में और दोपहर 2.40 बजे कोंडागांव के फरसगांव में भाषण देंगे।