Breaking News

Pushpa: The Rise, a Filmi Blockbuster

Pushpa: The Rise, has risen well among the movie lovers

पुष्पा द राइज फिल्म की धूम
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
पुष्पा फिल्म की दक्षिण के साथ-साथ पूरे भारत में धूम मची हुई है। यह फिल्म लाल चन्दन लकड़ी की तस्करी पर केन्द्रित है। जिसमें अल्लू अर्जुन पुष्पा राज की भूमिका में एक साधारण शोषित मजदूर (exploited labourer) से उठकर एक चर्चित चन्दन तस्कर (smuggler) बन जाता है। इस कहानी में उसके भीषण (extreme) संघर्ष को दिखाया गया है। इस संघर्ष के दौरान वह नायक वाली दिलेरी दिखाता है। उसकी यह दिलेरी सिने दर्शकों को पसंद आ रही है। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अभिनय की चौतरफा सराहना हो रही है। हालाँकि, यह फिल्म कहीं न कहीं अपने जमाने के चर्चित चन्दन तस्कर वीरप्पन से प्रभावित है फिर भी प्रत्यक्ष रूप से कहीं भी ऐसा इंगित (point out) नहीं किया गया है। मात्र 6 महीने के संघर्ष के बाद पुष्पा जाना पहचाना चेहरा बन जाता है। पटकथा के हिसाब से उसे इस संघर्ष में षड़यंत्रों पर विजय पाते हुए दिखाया गया है। इस दौरान पुष्पा का मुकाबला वरिष्ठ पुलिस अफसर से भी होता है। पुष्पा इस अफसर पर हावी हो जाता है। इस फिल्म का दूसरा भाग (part-2) भी बनाया जाएगा जिसकी शुरूआत अप्रैल 2022 में हो जाएगी। जानकारों के अनुसार इस फिल्म का दूसरा भाग भी बहुत रोचक होने जा रहा है। हो सकता है कि दूसरे भाग में इस फिल्म का नायक पुष्पा राज उस अवस्था में पहुँचा दिया जाए जिस अवस्था में वीरप्पन पहुँचा था। किन्तु अभी यह कयास (guess) ही है। यह फिल्म तेलगू के अलावा मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिन्दी भाषाओं में भी डब की गई है। बहरहाल, इस समय की यह सबसे चर्चित फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 365 करोड़ का कारोबार किया है। इसका निर्देशन सुकुमार ने किया और वही इसके लेखक भी हैं जबकि नवीन यरनेनी और वाई रविशंकर इस फिल्म के निर्माता हैं। अल्लू अर्जुन के अलावा फहाद फासिल, रश्मिका और मंदाना ने इसमें अभिनय किया है। इस फिल्म के सिनेमेटोग्राफर मिरोसलाँ कबा हैं।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply