Breaking News
t4

अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड प्रदेश के नियुक्त हुए प्रांतीय महामंत्री प्रवक्ता

t4

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा)! अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड  प्रदेश  के  नियुक्त हुए  प्रांतीय महामंत्री  प्रवक्ता- शिव प्रसाद बहुगुणा,सह सचिव जनकवि नरेन्द्र रयाल , वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डा. धीरेन्द्र रांगड ,  नगर सचिव  जय कुमार तिवारी एवं मीडिया प्रभारी  प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना विभिन्न संगठनों से जुड़े विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के वाणिज्य विषय के प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना एक दशक से योग नगरी ऋषिकेश में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे  और अनेक संगठनों से जुड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, शिरोमणि अकाली दल,नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी ,समाजसेवक के रूप में एवं  वर्तमान में उत्तरांचल पंजाबी महासभा मीडिया प्रभारी युवा इकाई व महिला विंग के आवास विकास विद्या मंदिर इण्टर कालेज के मीडिया प्रभारी  और  एनवायरन फाउंडेशन के मीडिया प्रभारी को वर्तमान में एक और जिम्मेदारी मिली ! अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड ने  उन्हें मीडिया प्रभारी नियुक्त किया  ! एवं अखिल भारतीय साहित्य परिषद के  प्रांतीय महामंत्री पद पर श्री भरत मंदिर इण्टर कॉलेज के  अंग्रेजी विषय के प्रवक्ता कई वर्षो  से शिक्षा के  क्षेत्र मे व  हिंदी जगत के हिन्दी साहित्य में प्रचार प्रसार व अनेको समाज के लिए अनेको  उल्लेखनीय महत्वपूर्ण  कार्य के रूप में योगदान दे रहे ! श्री बहुगुणा  को प्रान्तीय महामंत्री नियुक्त किया ! साथ ही लोकप्रिय जन कवि श्री नरेंद्र रयाल को प्रदेश सह सचिव  तथा पत्रकार व साहित्यकार जय कुमार तिवारी को नगर सचिव, ऋषिकेश का दायित्व साहित्य परिषद ने दिया है। इस पर बहुगुणा जी व खुराना जी ने अखिल भारतीय साहित्य परिषद उत्तराखंड , के प्रांतीय अध्य्क्ष श्रीमान सुनील पाठक जी का आभार व्यक्त किया ! इस पर पाठक जी , नगर सचिव श्रीमान जय कुमार तिवारी, संयोजक मनोज गुप्ता  आदि ने संयुक्त रूप से उन्हें शुभकामनाये दी और कहा कि आप हिंदी जगत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे ऐसा हमे पूर्ण विश्वास है !इस पर सभी पदाधिकारियों ने सोशल मीडिया के माध्य्म से अपनी  शुभकामनाये भी उन्हें प्रेषित की !इस पर  गगनदीप बेदी,नीलम खुराना ,शिवानी गुप्ता , प्रवक्ता डॉ  सुनील थपलियाल,  प्रवक्ता नवीन मेंदोला व सभी समाजिक गणमान्य व्यक्तियों ने हर्ष जताया !

trusht


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply