Breaking News
doctor

चारधाम यात्रा में डॉक्टरों की तैनाती की भी प्रक्रिया शुरू

doctor

पौड़ी (संवाददाता)। चारधाम यात्रा में डॉक्टरों की तैनाती की भी प्रक्रिया शुरू हो गई। अकेले पौड़ी जिले से ही फिलहाल 12 डॉक्टर चारधाम यात्रा में ड्यूटी पर जाएंगे। हालांकि इस संख्या में इजाफा भी सकता है। पहले से ही डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे पौड़ी जिले में चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं फिर चरमराने के आसार है। हर साल चारधाम यात्रा पर डाक्टरों को रोटेशनवार भेजा जाता है। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होती है। पंद्रह ब्लाकों वाले पौड़ी जिले में अभी तक 100 पदों पर चिकित्सक नहीं है। ऐसे 80 अस्पताल है जहां डाक्टर स्वीकृत पदों से कम है। पोखड़ा और बसंतपुर अस्पताल में डाक्टर तो क्या फार्मासिस्ट तक भी नहीं है। ऐसे में जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित अस्पताल डाक्टरों की राह देख रहे हैं वहीं ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दो-चार होना पड़ रहा है। पौड़ी के सीएमओ डा. बीएस जंगपांगी ने बताया है कि चारधाम यात्रा पर डाक्टरों की ड्यूटी निदेशालय से ही लग रही है। जिले से 12 डाक्टर रोटेशन पर चारधाम यात्रा ड्यूटी पर भेजे जाएंगे। जिसमें जिला अस्पताल से लेकर, बेस और कोटद्वार अस्पतालस सहित पीएचसी और सीएचसी केंद्र भी शामिल है। कोशिशि की जा रही है कि उन्हीं अस्पतालों से डाक्टर भेजे जाए जहां कम से कम दो डाक्टर तैनात है। चारधाम यात्रा में डाक्टरों का रोटेशन 30 दिन का रखा गया है।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply