नईदिल्ली । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने शनिवार को देशवासियों को दुर्गा पूजा की शुभभकामनाएं देते हुए समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने का संकल्प लेने का आह्वान किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुभकामना संदेश में कहा, दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। दुर्गा पूजा बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। इस अवसर पर हम सब को नारियों के सशक्तीकरण का दृढ़ संकल्प लेना चाहिए। मेरी कामना है कि माँ दुर्गा के आशीर्वाद से हम सबके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा, दुर्गा पूजा के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। प्रार्थना करता हूं कि मां दुर्गा हम सभी को अपना शुभाशीष प्रदान करें। हम समाज को कुवृत्तियों से मुक्त करने का नव संकल्प लें। देश और समुदाय में स्वास्थ्य, सुरक्षा और खुशहाली का परिवेश बनाएं।
Check Also
दिवाली: पटाखों के धुएं से हर साल दो से तीन हजार बच्चों को अस्थमा होता है
दिवाली के दौरान पटाखों से निकलने वाले रसायनिक धुएं से हर साल करीब एक हजार …