Breaking News

जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान

ऋषिकेश (दीपक राणा ) । जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून’  के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक देहात’ व  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के नेतृत्व में ‘प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश’ के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के साथ थाना एवं चौकी क्षेत्र मे पुलिस टीमें गठित कर चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के अनुपालन में गठित टीम के द्वारा दिनांक आज दिनांक 8 मार्च 2022 को अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चेकिंग के दौरान चंद्रभागा के पास से हुंडई i20 कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TA9027 में 5 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड की तस्करी करते एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया|* अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली हाजा पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
नाम पता अभियुक्त
1- आशु पुत्र प्रीतम सिंह निवासी मकान नंबर 66 लेन नंबर 1 विकास चौक अधोइवाला रायपुर देहरादून
बरामदगी विवरण
1- 05 पेटी अंग्रेजी शराब भिन्न-भिन्न ब्रांड (02 पेटी मैकडॉवेल व्हिस्की, 02 पेटी रॉयल स्टैग व्हिस्की, 01 पेटी ब्लेंडर प्राइड व्हिस्की)
2- एक कार हुंडई i20 रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TA9027
पुलिस टीम
1- उप निरीक्षक अरुण त्यागी, प्रभारी एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश
2- कांस्टेबल विकास, एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश
3- कांस्टेबल लाखन, एडीटीएफ टीम कोतवाली ऋषिकेश


Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …

Leave a Reply