Breaking News

थाना प्रभारी ने किया कोविड 19 के प्रति नागरिको को जागरूक

देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा) । ऋषिकेश ढालवाला शिव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी ने स्थानीय निवासीयों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया इस दौरान उन्होंने सभी से स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अनुपालन करने की अपील की कहा कि जरूरत पड़ने पर कोविड टेस्ट अवश्य कराएं। बता दे की जिलाधिकारी टिहरी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग व कोर्ट की ओर से नगरपालिका ढाल वाला मुनी की रेती में कोविड टेस्ट किया जा रहा है। मगर बीते कुछ दिनों से ढाल वाला क्षेत्र के लोग अपना कोई टेस्ट कराने में आनाकानी कर रहे हैं। ढाल वाला के एक व्यक्ति ने तो स्वास्थ्य विभाग की जांच पर उंगली तक उठा दी है। उसने चिकित्सा प्रभारी से ढालवाला क्षेत्र में कोविड टेस्ट ना करने के लिए कहा। ऐसा करने पर उन्हें देख लेने तक की धमकी दे डाली ।सोमवार को हालात नियंत्रण करने पहुंचे मुनी की रेती थाना प्रभारी आरके सकलानी  ढालवाला स्थित शिव दुर्गा मंदिर पहुंचे। यहां स्थानीय लोगों को उन्होंने कोविड-19 से बचाव के लिए जागरूक किया साथ ही प्रत्येक व्यक्ति से स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास कोविड टेस्ट कराने की अपील की।साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों का अवश्य पालन करें, नहीं तो मुकदमे की कार्रवाई हो सकती है। इस मौके पर ढाल वाला चौकी प्रभारी विक्रम सिंह, सभासद विनोद सकलानी, वंदना थलवाल, प्रेम सिंह पवार, भगवती काला, लक्ष्मी थलवाल, रवि बगियाल, राहुल लेखवार, गंगाराम बलोनी, धूमन थलवाल, कमलेश्वर नौटियाल, राजेंद्र तलवार तलवार आदि उपस्थित थे।


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply