Breaking News

PM मोदी ने जारी की ‘किसान सम्मान निधि’, 9.5 करोड़ किसानों के खाते में भेजे गए 20,000 करोड़ रुपए

देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी कृषि को बढ़ावा देने और किसानों की आय दोगुना करने के भगीरथ प्रयास कर रहे हैं। उनके द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। आज माननीय प्रधानमंत्री जी ने इस योजना के तहत देशभर के 9.5 करोड़ किसानों को लगभग 20 हज़ार करोड़ की सम्मान निधि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की।

किसान सम्मान निधि के जरिए उत्तराखंड के 9 लाख से ज्यादा कृषक परिवारों को 31 मार्च 2021 तक एक हज़ार करोड़ रुपए हस्तांतरित किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने  अन्नदाताओं के कल्याण को प्रभावी तरीके से संचालित की जा रही इस योजना के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।

 


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply