Breaking News

पीएम मोदी ने सीएम योगी के कंधे पर रखा हाथ, अखिलेश बोले- सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है

लखनऊ (नेशनल वार्ता ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा का चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले राज्य में सियासी सरगर्मियां बेहद तेज हो गई हैं। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दो तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई। तस्वीरों को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया था। इन तस्वीरों में मोदी और योगी एक साथ दिख रहे हैं तथा मोदी ने योगी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कंधे पर हाथ रखने की खूब चर्चा हो रही है। आम जनता के अलावा नेताओं के बीच भी इनकी तस्वीरों की चर्चा है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो दोनों की तस्वीर पर शायराना अंदाज में चुटकी ली। अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा, “दुनिया की ख़ातिर, सियासत में कभी यूं भी करना पड़ता है…बेमन से कंधे पर रख हाथ, कुछ क़दम संग चलना पड़ता है।”
योगी के कंधे पर मोदी के हाथ वाली तस्वीर के क्या मायने हैं?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री के साथ दो ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जो दिखाती है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं और उनके नेतृत्व को लेकर आलाकमान में कोई संशय नहीं है। योगी ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, “हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है- योगी आदित्यनाथ”।

योगी आदित्यनाथ द्वारा ये तस्वीरें शेयर करते ही उनके समर्थक उत्साहित नजर आ रहे हैं। दरअसल, ये तस्वीरें खुद में बिना कुछ बोले इतना कुछ बोल रही हैं कि योगी के समर्थकों का उत्साहित होने लाजमी है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो इन तस्वीरों के जरिए योगी ने न सिर्फ विपक्ष के नेताओं को बल्कि पार्टी के अंदर भी अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
राजनीतिक जानकारों का कहना है कि उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले योगी के साथ मोदी की तस्वीर दर्शाती है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के बीच में भरपूर तालमेल है। पिछले काफी समय से इस तरह की बातें कही जा रही थी कि केंद्रीय नेतृत्व योगी आदित्यनाथ से खुश नहीं है, ये तस्वीरें ऐसी बातों पर पूरी तरह से विराम लगाती हैं।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply