Breaking News
jhy

शराब फैक्ट्री का विरोध करने वालों के खिलाफ किया प्रदर्शन, रोजगार न छीने जाने की करी मांग

jhy

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। देवप्रयाग क्षेत्र के डडुवा क्षेत्र में खुली शराब की फैक्ट्री का विरोध कर रहे लोगों के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। फैक्ट्री के बाहर रोजगार पाने वाले ग्रामीणों ने विरोध करने वालों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए रोजगार न छीने जाने की मांग की। यहीं नहीं शराब फैक्ट्री खोले जाने पर स्थानीय ग्रामीणों ने प्रदेश सरकार के पक्ष में नारे भी लगाये। कहा कि यदि फैक्ट्री बंद हुई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिए विवश होगी। विदित है कि डडुवा क्षेत्र में शराब की फैक्ट्री खोले जाने पर कई संगठनों द्वारा विरोध किया जा रहा है। किंतु क्षेत्र के लोगों को फैक्ट्री में रोजगार मिलने से खुश हैं। स्थानीय लोगों ने रोजगार मिलने पर फैक्ट्री का विरोध कर रहे संगठनों के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा कि फैक्ट्री खुलनें से स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है। गरीब तबके के लोगों को गांव में रोजगार मिलने से लाभ मिल रहा है। स्थानीय निवासी मानवेन्द्र सिंह, ज्ञान सिंह, जगदीश प्रसाद ने कहा कि फैक्ट्री खुलने से क्षेत्र के 100 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। जबकि 40 से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है। जबकि कई लोग मैदानी क्षेत्रों से रोजगार छोड़कर गांव में खुली फैक्ट्री में रोजगार के लिए घर आ गये हैं। ग्रामीणों ने कहा कि यदि फैक्ट्री बंद होती है तो लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा। उन्होंने प्रदेश सरकार से फैक्ट्री निरंतर चलाने की कार्यवाही किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि फैक्ट्री बंद हुई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन शुरु करेगी।


Check Also

उत्तराखंड में अवैध मदरसे होंगे ब्लैकलिस्ट : मदरसा बोर्ड

देहरादून (संवाददाता) । उत्तराखंड में अवैध मदरसों के खिलाफ अब मदरसा बोर्ड ने सख्त रुख …

Leave a Reply