Breaking News

अंकिता हत्याकांड के खिलाफ जन आक्रोश, मुख्य आरोपी पुलकित की निकाली शव यात्रा

देहरादून ।  अंकिता भंडारी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी की शव यात्रा पुलकित के पुतले की शव यात्रा सागर गिरी आश्रम से प्रारम्भ होकर 6 नम्बर पुलिया, अपर राजीव नगर, भारतीय जनता पार्टी कार्यालय उसके बाद फ़वारा चौक आयी जहां उसका दहन किया गया । यात्रा का आयोजन नव निर्माण समिति सागर गिरी आश्रम देहरादून द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एम.एस. चौहान, हिमांशु नेगी, अनिल घटाल, मोहित रौथाण, शोभित भारद्वाज, बाला, नीरज, राहुल, गोविंद, सागर, कृष्णा, कपिल, संगम, रूपेश, रवि, सुनील, आदि की साथ मात्र शक्ति मौजूद रही। यात्रा का एक ही मक़सद रहा की आरोपियों को जल्द से जल्द फाँसी की सजा हो, सभी युवाओं की भावना अंकिता के परिवारजनों के साथ है ।

Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …