Breaking News

डुप्लेसी और मयंक अग्रवाल दिखाएंगे अपने जलवे

डीवाई पाटिल स्टेडियम रोमांच के लिए तैयार
नेशनल वार्ता ब्यूरो
Indian Premier League 2022

दक्षिण अफ्रीका के 37 वर्षीय जाने माने फील्डर और राइट हैण्ड बैट्स मैन फाफ डुप्लेसी और भारत के 31 वर्षीय मयंक अग्रवाल पहली बार कप्तानी की कमान संभालने जा रहे हैं। मयंक अग्रवाल दाहिने हाथ के उच्च क्रम के बल्लेबाज हैं। ये कर्नाटक की क्रिकेट टीम के बल्लेबाज हैं। मयंक अग्रवाल पंजाब किंग की ओर से कमान संभालेंगे जबकि डुप्लेसी रॉयल चैलेन्जर के कप्तान होंगे। रॉयल चैलेन्जर की टीम को बेहतर दावेदार माना जा रहा है। इस टीम में विराट कोहली जैसे दिग्गज शामिल हैं। दिनेश कार्तिक, और ग्लेन मैक्सवेल भी इस टीम का हिस्सा हैं। ग्लेन मैक्सवेल चुनिंदा ऑल राउंडरों में शामिल हैं। पंजाब किंग में शिखर धवन जैसे ऑल राउंडर और बैनी हावेल शामिल हैं। ओडियन स्मिथ और अर्सदीप सिंह जैसे मीडियम फास्ट बॉलर अपना जलवा दिखाने वाले हैं। इस मैच में एक बड़े रोमांच की उम्मीद की जा रही है। इन दोनों टीमों की टक्कर से आने वाले दौर के रूख का अंदाजा भी लग जाएगा। इस सीजन में कुल 10 टीमें शामिल हैं जिन्हें दो भागों में बाँटा गया है। ये दोनों टीमें एक ही ग्रुप में हैं और इनकी यह भिडंत पहली है। दोनों टीमें उत्साह से लबरेज हैं। खास बात यह है कि इन दोनों टीमों के कुछ चुनिन्दा खिलाड़ी इस मैच में शामिल नहीं हो पाए हैं। फिर भी दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।


Check Also

India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला

भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …