![](https://www.nationalwartanews.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4-300x250.jpeg)
उत्तराखंड चमोली से केशर सिंह नेगी की रिपोर्ट
राजकीय इंटर कॉलेज हरमनी में अध्यापकों की कमी के चलते आज अभिभावको ने टाला बंदी कर सरकार के खीलाप जम कर नारेबाजी कीओर चेताया अगर 18 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ती नही हुवी तो समस्त छेत्र की जनता खण्ड शिक्षा अधीकारी कार्यालय में ताला बंदी कर अपना धरना पर्दशन के लिए बाध्य होना पड़ेगा वही विद्यालय में 4 प्रवक्ताओं ,2 एल टी तथा प्रधानाचार्य सहित विद्यालय में आफिस स्टाफ की कमी चल रही जहा पर बर्तमान में लगभग 156 छात्र/छात्रायें अध्यनरत है जिससे बच्चो के पठन पाठन पर प्रभाव पड़ रहा है वही जब ताला बंदी का पता अधीकारीयो को चला तो तत्काल खण्ड शीक्षा अधीकारी आर एल रोधीयल ने अभिभावको को शांत कर 18 अगस्त तक अध्यापकों की नियुक्ति करने का आस्वासन दिया तब जा कर अभिभावको ने अनशन समाप्त किया ताला बंदी करने वालो में अभिभावक संघ के अध्यक्ष धन सिंह ढोढ़ीयाल मनोज भंडारी पुष्कर सिंह जिला पंचायत सदस्य प्रदीप बुटोला राधा देवी रजनी रावत नंदी देवी सीता देवी विमला देवी सहित सेकड़ो अभिभावक उपस्थित थे।