Breaking News

दर्दनाक खबर: रक्षाबंधन मनाकर लौट रहा परिवार का छीना सहारा , राखी की खुशियां बदली मातम में

छत्तीसगढ़। गरियाबंद में रक्षाबंधन के दिन एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में परिवार का सहारा चंद मिनटों में छिन गया। पत्नी और 12 साल के बच्चे के सामने ही 35 साल के शख्स की मौत हो गई। घटना छुरा- फिंगेश्वर मार्ग की है। ये हादसा रास्ते में खड़ी एक बैलगाड़ी की वजह से हुआ। परिवार के साथ लौट रहे बाइक सवार की इस बैल गाड़ी से भिडंत की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। लोगों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को घटना की जानकारी दी। मृतक की पत्नी और बच्चे को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक ओमन लाल चंद्राकर छुरा के सेमहरा गांव का रहने वाला था। छुरा पुलिस के ASI श्रवण विश्वकर्मा ने बताया कि दोपहर करीब ढाई बजे के आस-पास ओमन अपनी पत्नी और अपने बच्चे के साथ महासमुंद से लौट रहा था। ओमन की पत्नी को रक्षाबंधन के दिन महासमुंद में रहने वाले भाई के घर लेकर गया था। इसी दौरान वहां से लौटते वक्त नवाडीह के पास बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और रोड पर खड़ी बैल गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि ओमन के सिर में गंभीर चोट आई। इससे ओमन की मौके पर मौत हो गई। पत्नी और बच्चा जख्मी होने की वजह से फिंगेश्वर अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
देवभोग में भी हादसा
7 साल की बेटी को रक्षाबंधन की वजह से रिश्तेदारों के घर लेकर जा रहे एक पिता भी सड़क हादसे का शिकार होकर घायल हो गया। ये हादसा गरियाबंद जिले के ही देवभोग के मुड़ागांव-कदलीमुडा गांव के बीच नेशनल हाइवे पर हुआ। ओडीशा के कनकपुर में रहने वाला 30 साल का रीना बाघ अपनी बाइक से जा रहा था। बेटी पीछे बैठी थी। आगे आगे चल रहे पिकअप वाहन ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। बाइक पिकअप के पिछले हिस्से से टकरा गई। पिता को सिर और पैर में चोट आई, इस हादसे में 7 साल की बच्ची भी घायल हुई है। दोनों को पुलिस की मदद से देवभोग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर उमाशंकर चक्रधारी के खिलाफ लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने का केस दर्ज किया है।


Check Also

सीएम धामी छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित सीएम विष्णुदेव साय के शपथ ग्रहण समारोह में हुये शामिल

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रायपुर, छतीसगढ में नव निवनिर्वाचित मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के शपथ …

Leave a Reply