Breaking News
banshidhar bhagat 22

महंगाई पर विपक्ष का प्रलाप आधारहीन: भगत

banshidhar bhagat 22

देहरादून भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने कहा कि कांग्रेस महंगाई के मुद्दे पर जो प्रलाप कर रही है वह पूरी तरह से कांग्रेस के भ्रामक और दुष्प्रचार अभियान के एजेंडे का हिस्सा है। श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दे नही रह गये हैं। इसलिए प्रदेश और देश के अंदर जो भी अच्छे कार्य हो रहे हैं, कांग्रेस उनका सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर जनता को बर्गलाने का काम कर रही है। उन्होंने महँगाई के मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदर्शन को राजनीतिक स्टंट बताते हुए कहा कि आंकड़े इसे पुख्ता तौर पर साबित कर रहे हैं कि पिछ्ले 25 साल कि अपेक्षा मोदी सरकार में ग्रोथ रेट सबसे अधिक और महंगाई सबसे कम रही है।

श्री भगत ने मंहगाई दर व ग्रोथ दर के आंकड़े देते हुए कहा कि 1992- 93 से 96 तक ग्रोथ रेट 5.1 और महंगाई दर 10.2 थी। और 96 से 99 तक विभिन्न सरकारों में स्थिति खराब रही । श्री भगत ने बताया कि श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में महंगाई दर पर अंकुश लगा और यह 5.4 प्रतिशत रही।

भाजपा अध्यक्ष श्री भगत ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार में हमेशा महंगाई दर बड़ी है उन्होंने कहा कि मनमोहन सरकार महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पाई लेकिन 2014 में मोदी सरकार आने के बाद 2018.19 में जीडीपी 7.3 और महंगाई दर 4.6 प्रतिशत रही है जबकि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के 5 साल में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ भी सबसे अधिक रही है ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कारोबारी माहौल भी बेहतर हुआ। है भाजपा सरकारों के पारदर्शी नीतियों की वजह से ही परिवर्तनकारी परिणाम हासिल हुए हैं ।

श्री भगत ने कहा कि आज भारत निवेश के क्षेत्र में विदेशी कंपनियों के लिए भी मनपसंद का स्थल बनता जा रहा है।

श्री भगत ने कहा कि मोदी सरकार की तुलना मनमोहन सरकार की जीडीपी से की जानी चाहिए। 2009 से 2014 के बीच अर्थ व्यव्स्था औसतन 6.7 की दर से बढ़ रही थी, जबकि श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में अर्थ व्यवस्था 7.5 की दर से बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पूरे विश्व की अर्थ व्यव्स्था चरमरा गई लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी के बेहतर प्रबंधन के चलते आम लोगों को कोई दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि जनता हकीकत जानती है और उसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है। और अब जनता विपक्ष के आधारहीन एजेंडे के झांसे में नहीं आने वाली है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड


Check Also

केदारनाथ उपचुनाव को एक तरफा जीत रही भाजपा, विकास के नाम पर वोट करेंगे केदारवासी : गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने केदारनाथ उपचुनाव प्रचार के अंतिम चरणों में केदारनाथ विधानसभा के …

Leave a Reply