-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
बाड़मेर राजस्थान के एडीएम के चालक अवकाश प्राप्त होकर डीएम की तरह अपने घर पहुँचाए गए। एडीएम ओ. पी विश्नोई ने चालक मदनलाल को खुद कार चलाकर उनके घर पहुँचाया। एडीएम मानते हैं कि मदनलाल ने समर्पित भाव से उनका साथ दिया। मदन लाल सुबह आठ बजे से रात नौ बजे तक एडीएम साहब का साथ देते रहे। एडीएम ओ.पी विश्नोई उनके समर्पण भाव से बहुत खुश थे इसीलिए उन्होंने मदन लाल को भरपूर सम्मान देते हुए उनके घर तक पहुँचाया। मदन लाल अपने अधिकारी की इस मानवीयता से खुद को धन्य समझ रहे हैं। दोनों एक-दूसरे की भूरि-भूरि प्रशंसा कर रहे हैं। इस मेल-मिलाप और आत्मीयता के गवाह बने लोग भी इस दृश्य पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। बात ही कुछ ऐसी है। -सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून ।