सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास की एप्लीकेशन का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश (दीपक राणा) । आवास विकास स्थित विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में आज कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद पांडे एवं सॉफ्टवेयर इंजीनियर मयंक भट्ट ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण कर व दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यालय की एप्लीकेशन को विस्तार पूर्वक बच्चों के सामने रखा गया।
कार्यक्रम में मयंक भट्ट ने सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश एप्लीकेशन के बारे में बच्चों को विस्तारपूर्वक समझाया एवं बताया कि आप आसानी से कैसे ऑनलाइन शिक्षण कर सकते हैं, तथा अपनी कोई भी समस्या अपने शिक्षकों के सामने रख सकते हैं।
कार्यक्रम के समापन के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि मयंक भट्ट विद्या मंदिर के पुरातन छात्र हैं जिन्होंने विद्यालय के लिए यह एप्लीकेशन का निर्माण किया है , एवं उनको उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
वहीं विद्यालय के परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने कहा कि यह एप्लीकेशन भविष्य में परीक्षा के लिए भी मील का पत्थर साबित होगी।
इस अवसर पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ,कर्णपाल बिष्ट,रामगोपाल रतूड़ी, विनय सेमवाल , सुनील बलूनी,मीनाक्षी उनियाल आदि उपस्थित रहे।