Breaking News
4556443

भारत को कृष्ण चाहिए कार्ल मार्क्स नही

4556443

धर्म और सत्य मानवता के मूल आधार

प्रकाश जावेडकर जी इस अनाड़ी वकील को दिखाओ रास्ता
भारतीयता से कृपया जोड़ो इसका वास्ता
इसे तबलीगी जेहाद से काई परेशानी नहीं
इसे सड़क घेरकर शाहीन बाग में धरना देने वालों से कोई परेशानी नहीं
इसे पालघर हत्याकांड में एक मिशन के हाथ होने की आशंका से परेशानी नहीं
इसे परेशानी है रामायण और महाभारत से
यह दिल्ली में रहकर लोगों के मन में अफीम घोल रहा है
यह अपनी वकालत के दिशाहीन अहंकारी अज्ञान में डोल रहा है
रामायण और महाभारत को अफीम कह रहा है
सत्य, सदाचार और न्याय को नशा कह रहा है
फिर अपने बचाव में अफीम को दवाई कह रहा है
हो सकता है न्यायालय की उदारता से यह बच निकले
किन्तु यह अन्तर-आत्मा की अदालत से न बच पाएगा
इस आदमी से कोई पूछे क्या पेट ही सब कुछ है
ऐसा है तो फिर एक जानवर या राक्षस तो सभ्य जीव हुआ
वह संस्कार का जीता-जागता आदर्श उदाहरण हुआ
क्या केन्द्र सरकार प्रवासी मजदूरों को लेकर पहले दिन से चिंतिंत नहीं
क्या इसे मोदी जी की छटपटाहट दिखाई पड़ती नहीं
मजदूर, मजदूर चिल्लाने से मजदूर का नहीं होगा कल्याण
मजदूर और असहाय के लिए काम करके होगा इनका कल्याण
केन्द्र सरकार डे-वन से ऐसा ही कर रही है
इस वकील को कोई ज्ञान दे कि यह देश 135 करोड़ लोगों का है
सबकी चिंता करना और भला करना बहुत मुश्किल होता है
फिर भी केन्द्र सरकार स्टैप-बाई-स्टैप सबके हितों की कर रही है चिंता
क्या इस आदमी को यह सब दिखाई नहीं पड़ता
जावेडकर जी आपने रामायण और महाभारत दिखाकर चमत्कार किया है
आपने विपदा के समय संजीवनी देने का उपकार किया है
किसी वामपंथी को सदाचार के रास्ते पर लाना टेढ़ी-खीर है
रामायण और महाभारत का नाम लेते ही इनके दिल पर चलती शमशीर है
क्या ऐसे वामपंथी माओवाद और नक्सलवाद को कहेंगे अफीम
क्या ये अन्य धर्मों के ग्रन्थों को भी कहेंगे अफीम
ये तो केवल भारतीयता को गाली देते रहे हैं
हम तो ऐसे पगलों पर हँसते रहे हैं
ये धर्म को अफीम कहते रहे हैं
हम धर्म को मानवता के प्राण कहते रहे हैं
जावेडकर जी रामायण और महाभारत के प्रसारण पर देहरादून वाले आपको साधुवाद कह रहे हैं।
धन्यवाद                                सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला, स्वतंत्र पत्रकार, देहरादून ।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply