Breaking News

वृद्ध लोगों की देखभाल के लिए युवा कल्याण निदेशालय मे चलाया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

देहरादून। भारत सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र विकास समिति देहरादून के माध्यम से वृद्ध लोगों की देखभाल हेतू एक दिवसीय प्रशिक्षण युवा कल्याण निदेशालय मे चलाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का उद्धघाटन जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रकाश चंद्र सती व सेवा निवृत्त आर के पंत व संस्था अध्यक्ष सुशील बहुगुणा ने किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि बुज्रगों को भी बच्चे की तरह देखभाल की आवश्यकता है। कहा गया भारत मेंए लगभग 120 मिलियन बुजुर्ग लोग विभिन्न शारीरिकए मनोसामाजिकए आर्थिक और आध्यात्मिक समस्याओं से पीड़ित हैं। जबकि कार्यात्मक और संज्ञानात्मक रूप से फिट बुजुर्ग सामान्य स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं तक पहुंच सकते हैंए इन लोगों को स्वतंत्र रखने के लिए सक्रिय उम्र बढ़ने के कार्यक्रम की आवश्यकता होती है। यहीं पर जराचिकित्सा देखभाल काम आती है। इस प्रशिक्षण मे जेरियाट्रिक्स या जेरियाट्रिक मेडिसिन एक विशेषता है जो बुजुर्ग लोगों के लिए स्वास्थ्य देखभाल में सुधार पर आधारित है। यह अक्सर उम्र बढ़ने के साथ आने वाली बीमारी और विकलांगता को रोकने और उसका इलाज करके वृद्ध वयस्कों में स्वस्थ सुधार का समर्थन करता है। वृद्धावस्था नर्सिंग वृद्ध वयस्कों को उनके घरए अस्पताल या विशेष संस्थानों जैसे नर्सिंग होमए मनोरोग संस्थान आदि में खानपान सहायता शामिल है कार्यक्रम मे सुशील डोभाल राजेन्द्र सौरभ व वृद्धा अवस्था से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थै।

Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …