Breaking News
odd even formula

ऑड इवन में उलझी दिल्ली

odd even formula

दिल्ली का संविधान है ऐसा
लोकतंत्र का कबाड़ हो जैसा
जिस षरारती ने बनाया दिल्ली का संविधान
वह लुच्ची राजनीति का बड़ा पहलवान
सत्तर विधानसभा वाली ओ दिल्ली
तू अंग्रेजों के जमाने के एल.जी के आगे भीगी बिल्ली
इतने पर भी तू चुप रह जाए
फिर लोकतंत्र की हाय-हाय।
ऑड इवन पर भी जो अड़ंगी खाए
वही केजरीवाल कहलाए
न्यायालयों के चक्कर लगाए
न्यायालय भी लोकतंत्र पर तरस न खाए
उल्टा बेचारे केजरीवाल को फटकार लगाए
दिल्ली में लुट रही लोकतंत्र की पल-पल इज्जत
केन्द्र बैठा देख रहा बनकर दुर्योधन का पापा
चक्रव्यूह के अन्दर लड़ रहा केजरी-लड़ाका
ऑड इवन भी बना दिया विरोधियों ने फंदा
कितना गिरेगी राजनीति सब गोरख धंधा।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply