Breaking News

भारत में घटी कोरोना मरीज़ों की संख्या, अब तक आए 10 हजार 302 नए मामले

नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के १०,३०२ नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या ३,४४,९९,९२५ पर पहुंच गयी जबकि इस अवधि के दौरान उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर १,२४,८६८ रह गयी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, २६७ और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर ४,६५,३४९ हो गयी है।

पिछले २४ घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में १,७५२ मामलों की कमी आयी है और यह संक्रमण के कुल मामलों का ०.३६ प्रतिशत है जो मार्च २०२० के बाद से सबसे कम है। कोविड-१९ से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर ९८.२९ प्रतिशत है जो पिछले साल मार्च के बाद से सबसे अधिक है।
आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के रोज आने वाले नए मामले लगातार ४३वें दिन २०,००० से कम और लगातार १४६वें दिन ५०,००० से कम है। दैनिक संक्रमण दर ०.९६ प्रतिशत दर्ज की गयी, जो पिछले ४७ दिनों से दो प्रतिशत से कम है। साप्ताहिक संक्रमण दर ०.९३ फीसदी दर्ज की गयी और यह पिछले ५७ दिनों से दो प्रतिशत से कम है। इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर ३,३९,०९,७०८ हो गयी है जबकि मृत्यु दर १.३५ प्रतिशत है। अभी तक देशव्यापी कोविड-१९ रोधी टीकाकरण अभियान के तहत ११५.७९ करोड़ से अधिक खुराक दी गयी है।


Check Also

ऑपरेशन स्माइल: पुलिस की तत्परता से अपरहण की गई 4 साल की बच्ची सकुशल बरामद

–पुलिस टीमो के बेहतरीन समन्वय व अथक प्रयासों का दिखा असर -04 साल की नाबालिक …

Leave a Reply