ऋषिकेश, दीपक राणा । नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र अब सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में रहेगा। इससे आए दिन निकाय क्षेत्र में खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने, नालियों व सोख्तों के जाल चोरी करने आदि घटनाओं पर अंकुश लगेगा, पकड़े जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह ने बताया कि नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्रार्न्गत आए दिन खुले में कूड़ा डालने, कूड़े में आग लगाने, नालियों व सोख्तों के जाल चोरी होने की शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिसके अन्तर्गत इन घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण निकाय क्षेत्र 14 बीघा पुल से कुसुम भारती पब्लिक स्कूल, खाराश्रोत से तपोवन बाईपास मार्ग, खाराश्रोत पुल से रामझूला घाट, 14 बीघा पुल से नया बंदा मार्ग ढालवाला, आस्था पथ, पार्कों, पार्किंग, एमआरएफ सेंटर, शौचालयों और पालिका आवासीय कालोनी में 120 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। बताया कि करीब 85 कैमरे अब तक लग चुके हैं, शीघ्र ही संपूर्ण निकाय क्षेत्र सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होगा। बताया कि सीसीटीवी कैमरों का समस्त रिकार्ड पुलिस के पास और सीमित रूप से पालिका के पास रहेगा।
Check Also
लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज
ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …