देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड से सांसद और पूर्व मुख्यंमत्री रमेश पोखरियाल निशंक को देश का नया मानव संसाधन विकास मंत्री बनाया गया है। मानव संसाधन विकास मंत्री के रूप में निशंक अब अपनी अगली पारी खेलेंगे। इससे पहले ये जिम्मेदारी प्रकाश जावड़ेकर के पास थी। अब प्रकाश जावड़ेकर को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर भाजपा को लगातार दूसरी बार रिकार्ड मतों से हासिल जीत का ही असर रहा कि रमेश पोखरियाल निशंक को मोदी सरकार में बतौर कैबिनेट मंत्री एंट्री मिल गई। उत्तराखंड के अलग राज्य बनने के बाद यह पहला अवसर है जब राज्य के किसी सांसद को सीधे कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। महत्वपूर्ण बात यह भी कि निशंक को मंत्रिमंडल में जगह देकर पार्टी ने उत्तराखंड में क्षेत्रीय, जातीय, सामाजिक और गुटीय संतुलन को भी साध लिया। उत्तराखंड के पौड़ी जिले के पिनानी गांव में जन्मे 60 वर्षीय केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने बतौर शिक्षक अपने कॅरियर की शुरुआत की और फिर इसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा। पत्रकारिता, साहित्य के साथ ही वह राजनीति में नित नई ऊंचाईयों को छू रहे हैं। प्रखर वक्ता निशंक ने उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री रहते हुए कई विभागों को संभाला तो उत्तराखंड बनने के बाद वह पहली अंतरिम सरकार में कैबिनेट मंत्री बने। 2009 में वह उत्तराखंड के सबसे युवा मुख्यमंत्री बने। यही नहीं, पार्टी संगठन में भी कई अहम पदों का दायित्व निभाया। 2014 से वह बतौर सांसद हरिद्वार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और इस बार उन्हें टीम मोदी में स्थान मिला है।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …