Breaking News

नव निर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों व निकाय क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों को किया निर्देशित

ऋषिकेश (दीपक राणा)। नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालावाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों व निकाय क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों को निर्देशित कियाइस दौरान अध्यक्ष ने सभी सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों को वर्दी भी वितरित की।
पदभार ग्रहण करते ही नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण एक्शन मोड में आ गई है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों व निकाय क्षेत्र में बेहतर सफाई व्यवस्था बनाए रखने हेतु अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने रविवार को पालिका सभागार में सफाई सुपरवाइजरों और पर्यावरण मित्रों के साथ बैठक आयोजित की। जिसमें सफाई व्यवस्था के आधार पर स्वच्छ सर्वेक्षण के मानकों की जानकारी दी गई, साथ ही कूड़ा ना जलाने के निर्देश दिए गए। इसके बाद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ मुनिकीरेती के पदाधिकारियों व सदस्यों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का बुके व फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद अध्यक्ष ने समस्त सफाई सुपरवाइजरों, पर्यावरण मित्रों व वाहन चालकों को वर्दी वितरित की।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, सफाई सुपरवाइजर राजू, महिपाल, मनोज, मुकुल व पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।

Check Also

लगातार जाम को लेकर मूनीरेती पुलिस द्वारा किए गए 25 वाहन (ऑटो,विक्रम, ई रिक्शा ) सीज

ऋषिकेश (दीपक राणा) । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में लक्ष्मण झूला राष्ट्रीय राजमार्ग पर …