चम्पावत (संवाददाता)। रविवार की देर शाम मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एसएसबी की टनकपुर बीओपी के जवानों ने नेपाल से भारत की ओर शराब ला रहे एक नेपाली नागरिक को पकड़ लिया। उसके पास नेपाल में बनी देशी शराब के 88 पव्वे बरामद किये गये। एसएसबी ने मय शराब उसे पुलिस के हवाले कर दिया है। अवैध शराब ला रहे नेपाली नागरिक को एसएसबी ने भारत-नेपाल सीमा के पिलर संख्या-809/1(5) के पास दबोचा। एसएसबी के अधिकारियों ने बताया कि 22 वषीर्य नरेश नाथ गोस्वामी पुत्र जया नाथ गोस्वामी, निवासी ग्राम मटेना वार्ड नौ, कंचनपुर के बगैर से ये शराब बरामद हुई। कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …