ऋ षिकेष (संवाददाता)। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस धूमधाम से मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स ने देश सेवा की शपथ लेने के साथ देश भक्ति गीतों और ड्रिल की प्रस्तुति दी। वक्ताओं ने कैडेट्स को एनसीसी के महत्व के बारे में बताया। रविवार को श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में एनसीसी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने दीप जलाकर किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष नवंबर माह के चौथे रविवार को एनसीसी दिवस मनाया जाता है। उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि एनसीसी के जवान आगे चलकर देश की सेना में जाकर देश सेवा करते हैं और सबसे अग्रणी पंक्ति में रहते हैं। एनसीसी अधिकारी लखविंदर सिंह ने कहा कि कठिन प्रशिक्षण के बाद एनसीसी कैडेट्स का निर्माण होता है और यह देश सेवा से ओतप्रोत होते हैं। देश की आर्मी सेवा में जाने पर इनको किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता है। लिहाजा यह जवान पहले से ही एनसीसी में प्रशिक्षण ले चुके होते हैं। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत ने कैडेट्स को देश सेवा करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कैडेट्स द्वारा देशभक्ति गीतों और ड्रिल की प्रस्तुति दी गई। मौके पर शिक्षक जितेन्द्र बिष्ट, संजीव कुमार, रंजन अंथवाल, खेल शिक्षक विकास नेगी आदि उपस्थित थे।
Check Also
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की
-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …