Breaking News
Navjot Singh Sidhu

जिस देश में सिद्धू रहता है उस देश में पौरुष रहता था

Navjot Singh Sidhu

जिस देश में सिद्धू रहता है
उस देश में पौरुष रहता था
दुनिया को झुकाया सिकन्दर ने
पौरुष हारा था सिकन्दर की सेना से
राजा अम्भि की गद्दारी से
सिकन्दर हारा था पौरुष से
हिन्दू-पौरुष के नैतिक बल से।
सिद्धू भाई पौरुष तब न तो पंजाबी था
तब वह न तो सरदार ही था
वह हिन्दू था और आपका हमारा असरदार पूर्वज है
पौरुष मौत को हराकर जीता था
सिकन्दर का हौंसला पौरुष ने तोड़ा था।
पर आपके लिये तो सिद्धू भाई
राजनीतिक दल क्रिकेट की बॉल और बल्ला हैं
एक दल को बल्ला बनाकर दूसरे दलों की बॉल को
धुन डालते हैं आप
आप घड़ी-घड़ी खड़े-खड़े बल्ला-बॉल बदलते रहते हैं
किसका बैट नहीं थामा आपने
किसकी बॉल को नहीं धुना आपने।
सिद्धू भाई बैट-बॉल के खेल से बाहर निकलो
शेर-ओ-शायरी की फिल्मी अदा को छोड़ो
भारत माता को आप जैसे होनहारों की ज़रूरत है
मुस्लिमों को आई एस आई एस के रास्ते जाने से रोको
देश को खालिस्तानी सोच से उबारो
देश से नक्सलवाद का खात्मा करो
अरे भाई कुछ तो करो
हा हा ही ही हू हू तो मसखरों का काम है।
कपिल शर्मा के बिना देश चल आएगा
पर मोदी जी योगी जी केजरीवाल जी
कैप्टन अमरिन्दर सिंह जी और सिद्धू जी
देश के लिये आप सब ज़रूरी हैं कब समझेंगे आप
जानी भाई जी खिलो तो गुलाब का फूल बन कर खिलो
लैंटाना का फूल बनकर नहीं।

                                Virendra Dev Gaur

                                    Chief Editor


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply