Breaking News
husband wife

पत्नी की हत्या के आरोप में 91 वर्षीय बुजुर्ग गिरफ्तार

husband wife

त्रिशूर । केरल के त्रिशूर जिले के वेल्लिक्कुलंगारा से एक 91 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी ही 87 वर्षीय पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। सब इंस्पेक्टर के एल सुधीश ने बताया कि 91 वर्षीय मुक्कात्तुवीतिल कोचुत्रेशिया को पत्नी की हत्या के आरोपों के चलते 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, पारिवारिक कलह के चलते पति ने यह हत्या की है। आरोपी ने हत्या के बाद शव को जला भी दिया। बताया गया कि इस कपल के कुल सात बच्चे हैं। पुलिस को स्थानीय लोगों और पड़ोसियों ने बताया कि इन दोनों के बीच में अकसर झगड़ा होता था। 28 अगस्त को इनके छोटे बेटे जॉबी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई की उनकी मां 27 अगस्त से गायब हैं।
घर से ही मिला अहम सुराग -आरोपी ने भी पुलिस को बताया कि 27 को उनकी पत्नी ऑटो से बाहर गईं थीं, तब से ही वह गायब हैं। हालांकि, पुलिस को तब शक हुआ, जब महिला द्वारा चलने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली छड़ी घर में मिली और उसपर खून के निशान थे। आरोपी से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की।  उसके मुताबिक, 27 अगस्त को दोनों के बीच झगड़ा हुआ, जिसके बाद उसने अपनी पत्नी को धक्का दिया। गिरने से चोट लगी और सिर से खून बहने लगा, इसके बाद आरोपी ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया। कुछ देर बाद पता चला कि महिला की मौत हो गई, इससे घबराकर उसने शव को खिड़की के रास्ते घर के बाहर फेंक दिया। पुलिस ने वह सोना भी बरामद किया है, जो आरोपी ने अपने बेटे के घर के कंपाउंड में छिपा रखा था।

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply