मौसम से की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर सहित 20 राज्यों में 11 मई तक तूफान की आशंका की बनी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी के कई घरों में सोमवार रात और मंगलवार की सुबह भी आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश हुई थी। मौसम भारत ने दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा सहित उत्तर प्रदेश के मेरठ और राजस्थान के अलवर के लिए भी तूफान की चेतावनी जारी की थी। दिल्ली सरकार द्वारा संचालित शाम की पाली के सभी स्कूल और सुबह की पाली के कुछ निजी स्कूल आज बंद कर रहे हैं। दिल्ली सरकार ने मौसम की भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए खोज और बचाव दलों को तैयार रहने के लिए कहा गया था। हवाईअड्डे के सूत्रों के अनुसार, कल देर रात तेज हवाओं के कारण छह उड़ानों का रास्ता बदलना पड़ा। हालांकि सुबहसंचालन सामान्य रहा ।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …