Breaking News

जीतेंगे हम ही चले चाहे लम्बी लड़ाई

modi bjp office

       लम्बी लड़ाई है
(यह पहली पंक्ति मोदी जी की है)

लम्बी लड़ाई है
एक बीमारी ने कर दी
देश पर चढ़ाई है
भारत ने पर कब-कभी
डरकर पीठ दिखाई है
सदा-सदा भारत ने
अपनी पूरी ताकत लगाई है
हर दुश्मन ने हमारे
हमसे मात खाई है
लम्बी लड़ाई है
देश ने फिर एकजुटता दिखाई है
देश के अन्दर यह भावना आई है
सबके मन में बेशुमार धुन समाई है
खिंच जाए लम्बी लड़ाई अगर
समझो तब भी दुश्मन की शामत आई है
दिख रही दुश्मन के मौत की परछाई है
दुश्मन के लिए हमने खोद ली गहरी खाई है
हर नारी में यहाँ दुर्गा माई है
दुश्मन के संहार को निकली काली माई है
कोरोना सुन ले दुष्ट तेरी मौत तुझे भारत खींच लाई है
हमारे सुप्रीम कमांडर मोदी का जोश और होश दोनों बहुत हाई है
उनके पीछे खड़ी हर बहन और हर भाई है
विपदा में देश के कल्याण के लिए हम सब को
पीएम केयर्स फंड के लिए जुटानी पाई-पाई है ।
धन्यवाद                   सावित्री पुत्र, वीर झुग्गीवाला, देहरादून

Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply