Breaking News

संत रविदास मंदिर के पुजारी की मोदी चर्चा

पुजारी की बिटिया की समस्या का समाधान
-नेशनल वार्ता ब्यूरो-
दिल्ली के संत रविदास मंदिर में पूजा-अर्चना के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर के पुजारी से हाल-चाल जाने। पुजारी ने कहा सब ठीक-ठाक है किन्तु फिर पुजारी ने मोदी जी कान में कुछ फुसफुसाया। मोदी जी ने इस कनबतिया के बाद तुरन्त इशारे से दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष को बुलाया और प्रोसीजर के हिसाब से पुजारी की बिटिया का रूका हुआ एडमीशन कराने की हिदायत दी। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हामी में सिर हिलाया। बाद में मीडिया ने पुजारी जी को घेर लिया और कान में की गई बात की जानकारी माँगी। पुजारी ने गद्गद् होकर रूँधे हुए गले से कहा कि उन्होंने अपनी बिटिया की परेशानी को प्रधानमंत्री से शेयर किया। इस बात के ज़ाहिर होते ही पूरा मामला मीडिया में छा गया और सोशल मीडिया में एक विस्फोट देखा गया। प्रधानमंत्री, इस मौके पर महिलाओं के साथ कीर्तन करते हुए भी देखे गए। प्रधानमंत्री तरन्नुम में आकर मजीरा झनका रहे थे। लोगों ने इन दृश्यों को खूब पसन्द किया और प्रधानमंत्री के व्यवहार की सराहना की।

-सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव), पत्रकार,देहरादून।


Check Also

मानव से प्रेम ही ईश्वर प्रेम है – सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज

-नेशनल वार्ता ब्यूरो दिल्ली । -77वें वार्षिक निरंकारी संत समागम का भव्य आयोजन, संत निरंकारी …

Leave a Reply