Breaking News
polluction

दून में पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खुला

polluction

देहरादून (संवाददाता)। नये मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद जहां राजधानी दून के प्रदूषण जांच केन्द्रो मेंं लोगों की लम्बी लाइने लग रही है। वहीं ऐसे में दून के बालावाला क्षेत्र में एक युवक ने परिवहन विभाग के सहयोग से उत्तराखण्ड का पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खोल दिया है। जिसके खुलने से आम जन को कुछ राहत मिलने की उम्मीद हुई है। राजधानी दून में अभी 16 प्रदूषण जांच केन्द्र ही है। प्रदूषण केन्द्र कम होने व वाहनों की संख्या ज्यादा होने के चलते यहाँ सुबह से ही वाहनों की लाइने लग रही है। जिनमें नम्बर भी कई कई दिनों में आ रहे है। ऐसी विषम परिस्थितियों में राजधानी दून के बालावाला क्षेत्र में एक युवक संतोष द्वारा परिवहन विभाग के सहयोग से पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खोल दिया गया है। संतोष का कहना है कि यह मोबाइल प्रदूषण जांच उन्ही दरों पर प्रदूषण की जांच कर रहा है जिन दरों पर अन्य सेन्टर कर रहे है। उनका कहना है कि यह मोबाइल प्रदूषण जांच वैन उन लोगों की कुछ परेशानी कम जरूर करेगी जो प्रदूषण जांच सेन्टरों पर नहीं जा सकते या फिर बहुत ज्यादा व्यस्त है। बहरहाल दून में पहला चलता फिरता मोबाइल प्रदूषण जांच केन्द्र खुलने से लोगों ने राहत मिलने की उम्मीद जताई है।

Check Also

सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग 

देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …

Leave a Reply