इक तरफ गुज़री सदी दूसरी तरफ मौजूदा है
इस फासले को पाटने पर रेखा आर्य संजीदा है।
मुद्दा कोई ऐसा-वैसा नहीं वीर इस जहाँ को जन्नत बनाने वाला है
क्या मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र क्या राज्यमंत्री रेखा आर्य सभी कोशिशमंदों को खुदा का दर्ज़ा दिलाने वाला है।
बेटी बचेगी बेटी पढ़ेगी बेटी इन्सान बनेगी दुनिया बचेगी
बेटी की शान बढ़ेगी तो यही असल में मर्द की मर्दांगनी होगी।
राज्य ही क्या देश-दुनिया की गर एक बेटी तक की आँख होगी गीली
तो वीर समझो इन्सानियत का खून होगा और हुकूमत होगी ढीली।
रेखा आर्य जी को दिल से बधाई देने का है हक़ हमारा
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सा बड़ा काम कुछ अच्छा होगा हाथों उनके सोचना है हमारा।
उत्तराखंड जो नारी गरिमा पर देश-दुनिया में अव्वल हो जाए
मुख्यमंत्री ,मंत्री ,साहब ,बाबू ,संतरी सबकी मेहरबानी पर वीर फिदा हो जाए।
रेखा आर्य जी के नारी मन ने देखो तो गऊ माता को कैसे सहेज कर रखा है
महान गऊ भक्त गोपाल मणि जी क्या आपने ‘महाराज’ रेखा जी का सरकारी आवास देखा है।
बेटी की गरिमा गऊ माता की महिमा काश देश की समझ में आए
वीर देश की तकदीर बदल जाए रामराज्य का बिगुल बज जाए।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)