बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला की अगामी फिल्म ‘डियर माया’का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। बता दें कि इस फिल्म से मनीषा काफी लंबे समय बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही है। ये फिल्म एक बूढ़ी औरत और दो लड़कियों की कहानी है। मनीषा यानि माया ने 20 सालों से अपने घर से बाहर कदम नहीं रखा है। उसी शहर में रह रही दो लड़कियों को उनकी ये हालत अच्छी नहीं लगती और वे उन्हें एक काल्पनिक लड़के की तरफ से लव लैटर्स लिखने लगती हैं। मामला तब गंभीर हो जाता है जब मनीषा अपना सबकुछ बेच कर इस लड़के की खोज में निकल जाती है। इसके बाद दोनों लड़कियां मनीषा को कैसे ढूढंती हैं यही डियर माया की कहानी है। इसके अलावा मनीषा जल्द ही संजय दत्त की बायोपिक में संजय दत्त की मां नरगिस का ?किरदार करती नजर आएंगी। इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, दिया मिर्जा, सोनम कपूर, पेरश रावल, जैसे सितारें मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रही है। हालांकि अब तक इस फिल्म का शीषर्क तय नहीं हो पाया है। मनीषा ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत सुभाष घई की फिल्म ‘सौदागर’ से की थी।मनीषा कोइराला को 2012 में कैंसर हो गया था। इसके बाद मनीषा एक्टिंग की दुनिया से दूर हो गई थी। अब मनीषा पूरी तरह से ठीक हो गई हैं और डियर माया से फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं।
Check Also
कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया
ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …