देश के रंगकर्मी हुये एकजुट
नई दिल्ली (नेशनल वार्ता ब्यूरो) । नई दिल्ली के मुक्तधारा ऑडिटोरिम में दिनांक 22 जुलाई 2017 को देश भर के रंगकर्मी एकत्रित हुए यहाँ पर राष्ट्रीय नाट्य परिषद के गठन के लिए राष्ट्रीय अधिवेशन में कई राज्यो के रंगकर्मियों ने मिलकर रंगमंच के विकास और उत्थान के लिए संकल्प लिया । इस राष्ट्रीय अधिवेशन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया गया ,इस मे सर्वसम्मति से उत्तराखंड से नाट्य भूषण श्री लक्ष्मीनारायण जी को राष्ट्रीय सलाहकार, झारखंड से मोहम्मद निज़ाम ,महाराष्ट्र से पार्थ सारथी रॉय, दिल्ली से अमूल सागर को निदेशक चुना गया, हरियाणा से संजीव लखनपाल को निदेशक संस्कृति,उत्तराखंड से महेश नारायण निदेशक सूचना प्रसारण,मध्यप्रदेश से अभय दुबे राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य,हरियाणा से विश्वदीपक त्रिखा को निदेशक वेलफेयर ,बिहार से अभय कुमार,हरियाणा से लोकेश खट्टर, बंगाल से अनिरुध्द कुंडू,उत्तरप्रदेश से सुशील सक्सेना,अमित सक्सेना,रविकान्त मिश्रा,अलका सिंह,केशव प्रसाद सिंह “गुरुजी”,दिल्ली से मानब मेहरा,शेखर मीना,को कार्यकरणी में शामिल किया गया । जल्दी ही राज्य समितियों का गठन किया जाएगा ,राष्ट्रीय नाट्य परिषद देश के रंगकर्मी को एक सूत्र में विकास और बदलाव के लिए संकल्पशील है जहाँ पूरे देश के कलाकार सक्रिय तौर पर जुड़े रहे रहेंगे ।