थराली।घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का होटलों में व्यवसायिक उपयोग किए जाने पर थराली के उपजिलाअधिकारी ने 50 गैस सिलेंडरों को जप्त कर गैस गोदाम में जमा करवा दिया है। थराली के उपजिलाअधिकारी किशन सिंह नेगी ने बताया कि लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी कि एलपीजी रसोई गैस के सिलेंडरों का खुलेआम गैरकानूनी रूप से होटलों सहित अन्य व्यवसायिक कार्यों में उपयोग किया जा रहा है। जिस पर गत दिनों जब देवाल, थराली, कुलसारी नारायणबगड़ आदि बाजारों में छापे मारे गये तो होटलों में व्यवसायिक सिलेंडरों के बजाय घरेलू गैस सिलेंडरों का उपयोग करते हुके पाया गया जिस पर इन सिलेंडरों को जप्त कर इण्डेन एवं भारत के गैस गोदामों में जमा कर दिया गया है। उपजिलाधिकारी किशन सिंह नेगी ने कहा कि भविष्य में भी छापेमारी की कार्रवाई की जाती रहेगी।
Check Also
सीएम धामी ने किया ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी महाराज के 99वे बलिदान दिवस पर आयोजित राष्ट्रभक्त महायज्ञ में प्रतिभाग
देहरादून(सू0वि0 )। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओल्ड गुरूकुल कांगड़ी में अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी …