Breaking News

त्यूणी के पचास से अधिक गांवों में बत्ती गुल

Image result for गांवों में बत्ती गुल

विकासनगर (संवाददाता)। बर्फबारी के चलते त्यूणी क्षेत्र के दारागाड़, कथियान, अटाल आदि दर्जनों गांवों में गुरुवार से बिजली गुल है। ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी। इससे ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ रोष बना हुआ है। उन्होंने विभाग से जल्द आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की है।गुरुवार सुबह कथियान, दारागाड़ अटाल फीटर में फॉल्ट आने से संबंधित पचास से अधकि गांवों में बत्ती गुल हो गई। इससे पूरे दिन लोगों के घरेलू कामकाज से लेकर अन्य कार्य प्रभावित हुए। इसके बाद भी देर रात तक लाइट नहीं आई। जिससे पूरी रात ग्रामीणों को अंधेरे में रहना पड़ा। शुक्रवार सुबह भी क्षेत्र के गांवों में बिजली के दर्शन नहीं हुए। जिससे ग्रामीणों में ऊर्जा निगम के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीण दरबान सिंह, नरेश शर्मा, विरेन्द्र, विजयपाल, सियाराम, परमेश्वर सिंह, रतन सिंह, भगत सिंह, आनन्द सिंह, केदार सिंह आदि ने बताया कि भीषण ठंड के दिनों में लाइट न होने से खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। लोग ठंड से बचने के लिए हीटर का सहारा भी नहीं ले पा रहे हैं। स्कूली बच्चों को लालटेन के सहारे अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी पड़ रही है। उधर, संपर्क करने पर सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि अटाल फीडर की लाइट चालू कर दी गई है। केराड़ और दारागाड़ में काम चल रहा है। देर शाम तक आपूर्ति सुचारू कराने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। दो दिनों से संचार सेवा ठपलोखंडी स्थित बीएसएनएल मोबाइल टॉवर का जनरेटर फूंक जाने से क्षेत्र के अटाल, सैंज, चिल्हाड़, त्यूणी, मेघाटू, बागी, कथियान, हनोल आदि इलाकों में दो दिनों से संचार सेवा ठप है। इससे क्षेत्रीय ग्रामीणों का अपने नाते रिश्तेदारों से संपर्क टूट गया है। ग्रामीण सतपाल, सुरत सिंह, मातबर सिंह, छछूराम, अली अहमद, पूरण, नरेन्द्र, भीम सिंह, सैन सिंह, कुन्दन सिंह, जोत सिंह आदि ने दूर संचार निगम से जल्द संचार सेवा सुचारू कराने की मांग की है।


Check Also

कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सड़क हादसे में मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर गहरी शौक संवेदना प्रकट की

-नेशनल वार्ता ब्यूरो देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी अपने 05 दिवसीय केदारनाथ उप चुनाव …

Leave a Reply