-नेशनल वार्ता ब्यूरो
देहरादून। राठ जन चेतना एवं बिन्सर सांस्कृतिक कला समिति, देहरादून द्वारा गत वर्षों की भॉति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत पर आधारित उत्तराखण्ड की पारम्परिक होलिकोत्स-2025 का आज सांई गेस्ट हाउस, कैनाल रोड़, निकट आई0एस0बी0टी0, देहरादून में भव्य आयोजन किया गया।
होलिकोत्सव-2025 को शुभारंभ सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष, भाजपा, देहरादून एवं अर्चना बागड़ी, महानगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा, महानगर, देहरादून एवं पूनम ममगांई, महानगर उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पारम्परिक लोकगीतों एवं लोक नृत्य से सजी इस होली को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कुमाऊॅनी पारम्परिक होली, कथक नृत्य पर आधारित होली एवं मथुरा की फूलों की होली का मनमोहन प्रस्तुति देखने को मिली।
इस अवसर पर गीतांजलि ग्रुप, सेवलाकंला, देहरादून द्वारा होल्यिार, दुर्गा माता कुमाऊॅनी ग्रुप, क्लेमेन्टाउन द्वारा बैठकी होली, सुरभि म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा सेवलाकंला महिला मंगल दल द्वारा जौनसारी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गयी, जबकि एकल कलाकारों में आरोही भण्डारी, आराध्या भण्डारी, पांखी धीमान, सुमन लखेड़ा, ममता रणाकोटी, पूनम, अभिनव कुमार द्वारा प्रस्तुति दी गयी।
समिति की सचिव हेमलता भण्डारी ने बताया कि होलिकोत्सव-2024 में सभी महिलाओं ने उत्तराखण्ड की पारम्परिक परिधानों में सजकर वाद्य यन्त्रों के साथ अपनी भव्य प्रस्तुति दी गयी, जिससे उपस्थित दर्शक भाव विभोर हो गये।
इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने संस्था के समिति सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि राठ जन चेतना समिति प्रतिवर्ष उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के उन्नयन एवं संवर्द्धन हेतु सतत् प्रयास करती आ रही है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड अपनी ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत के लिये पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान रखता है। देवों की धरती उत्तराखण्ड में निवासरत् प्रत्येक व्यक्ति में यहॉ की लोक संस्कृति रची-बसी है, जो उनके संस्कारों में स्पष्ट झलकता है।
राठ जन चेतना एवं बिन्सर सांस्कृतिक कला समिति की सचिव हेमलता भण्डारी ने बताया कि गत वर्श समिति द्वारा महानगर देहरादून की 12 से अधिक कीर्तन मण्डलियों को एकसाथ मंच पर उतारक सामूहिक होली गीतों की प्रस्तुति दी गयी थी, जिसमें प्रत्येक कीर्तन मण्डली को वाद्य सामग्री वितरित की गयी, जिससे वह अपनी लोक सांस्कृतिक विरासत का प्रचार-प्रसार कर सके।
उन्होेंने बताया कि इस वर्श भी संस्था द्वारा होलिकोत्सव-2025 में प्रतिभागी कीर्तन मण्डलियों को साड़ियां एवं दुपट्टा वितरित किये गये जिससे वह एक जैसी वेशभूषा पहनकर भविश्य में कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे सके।
इस अवसर पर भाजपा महिमा मोर्चा महानगर अध्यक्ष अर्चना बागड़ी ने आयोजक मण्डल को बधाई देते हुए कहा कि राठ जन चेतना समिति बर्शों से प्रदेश ही नहीं अपितु देषभर में अपनी पारम्परिक लोक संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करती आ रही है जो हमारी भावी पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होेंने कहा कि मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास भी है कि संस्था लगातार इस प्रकार के आयोजनों से हमारी विलुप्त होती लोक संस्कृति को जीवित रखने का लगातार प्रयास करती रहेगी।
इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह रावत, महामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा महानगर, देहरादून, अनुज वालिया, महामंत्री, ओ0बी0सी0 मोर्चा, भाजपा महानगर, प्रियंका गुसांई, मंत्री, भाजपा महानगर महिला मोर्चा, बिमला अधिकारी, बवली पंवार, अर्चना थापा, सुमन लेखड़ा, ऋतु शर्मा, ममता रणाकोटी, रीता, यषोदा सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।