नई दिल्ली । भारतीय कप्तान विराट कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में एक और रेकॉर्ड तोड़ सकते हैं। कोहली वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल यह रेकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है और कोहली को उनसे आगे निकलने के लिए 186 रनों की दरकार है। सचिन ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ 39 एकदिवसीय मैचों में 52.73 के औसत से 1573 रन बनाए। इस दौरान सचिन ने चार शतक और 11 अर्धशतक भी जमाए। कोहली ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ अभी तक कुल 27 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 60.30 के धमाकेदार औसत से 1387 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने चार शतक और 9 अर्धशतक भी जमाए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं। द्रविड़ ने 40 मैचों में 42.12 की औसत से 1348 रन बनाए हैं। द्रविड़ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन सेंचुरी और 8 हाफ सेंचुरी बनाईं। 27 मैचों में 1142 रनों के साथ पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली चौथे नंबर पर हैं। उन्होंने 47.58 के बल्लेबाजी औसत से रन बनाए। गांगुली ने इस दौरान 11 अर्धशतक लगाए हैं। तेंडुलकर, कोहली, द्रविड़ और गांगुली, ये चार भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने वेस्ट इंडीज के खिलाफ एकदिवसीय क्रिकेट में 1000 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Check Also
India vs Australia: भारत के लिए एक बार फिर अनलकी साबित हुए रिचर्ड कैटलब्रो, एक निर्णय ने पूरा मैच छीन लिया, जानें पूरा मामला
भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने 2023 का वनडे विश्व कप जीता है। टॉस हारकर टीम …