Breaking News

झारखंड में स्कूल खुलने को लेकर जानें ताजा अपडेट, एक जुलाई को समाप्त हो रहा अनलॉक 4

रांची (संवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण के कारण झारखंड में लागू लॉकडाउन के बीच शिक्षण संस्?थान और विद्यार्थी अपने भविष्?य को लेकर सशंकित हैं। सरकार ने झारखंड बोर्ड और इंटर की परीक्षाओं को रद कर दिया है। दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जा रहे बच्?चों के लिए आज दूरदर्शन और है। दूसरी ओर ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रह जा रहे बच्?चों के लिए आज दूरदर्शन और रेडियो पर क्?लास का प्रसारण किया जा रहा है। दिल्?ली समेत कई राज्?यों में एक जुलाई से शिक्षण संस्?थानों को खोलने पर निर्णय लिया गया है। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जब तक बच्?चों की वैक्?सीन न आ जाए, तब तक स्?कूलों को खोलना उचित नहीं है। झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एक-दो दिनों में आगे के बारे में दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। उम्?मीद कम ही है कि स्?कूलों को खोलने को लेकर कोई घोषणा हो सकती है। मुख्?यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्?यक्षता में होने वाली बैठक में एक जुलाई से लॉकडाउन को लेकर विस्?तृत दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। दूसरी ओर स्?कूल खोले जाने को लेकर भी राज्?य में कोई तैयारियां नजर नहीं आ रही है। इससे यह माना जा रहा है कि निकट भविष्?य में स्?कूल नहीं खोले जाएंगे। ाारखंड में भी स्?कूल खोलने को लेकर कुछ लोग आवाज उठा रहे हैं। हालांकि अभी तक की जो स्थिति नजर आ रही है, उससे यह कहा जा सकता है कि फिलहाल राज्?य में स्?कूल खोले जाने की कोई संभावना नहीं है। वर्तमान में झारखंड में अनलॉक 4 के तहत कुछ छूट के साथ बाजार खुले हुए हैं। शॉपिंग मॉल को भी खोलने की इजाजत मिली है। साथ ही शनिवार शाम 4 बजे से सोमवार की सुबह 6 बजे तक साप्?ताहिक पूर्ण लॉकडाउन भी है। यह 1 जुलाई तक प्रभावी है।


Check Also

कांवड यात्रा की तैयारियों के तहत नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला और मुनिकीरेती पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से लक्ष्मण झूला रोड से रेहड़ियों के अतिक्रमण को हटाया

ऋषिकेश, दीपक राणा । प्रशासक देवेंद्र सिंह नेगी के निर्देश पर नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला …

Leave a Reply